पीआरडी जवानों ने साल में 300 दिन रोजगार देने समेत सात सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की मांग
Dehradun: पीआरडी जवानों ने साल में 300 दिन रोजगार देने समेत सात सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है। प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील लखरवाल ने बताया, साल 2021 में मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गई थी कि पीआरडी जवानों को 300 दिन का रोजगार और पुलिस जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही 1948 के पीआरडी एक्ट में संशोधन किया जाएगा एवं नई नियमावली बनाई जाएगी। लेकिन अभी तक इन पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे पीआरडी जवानों में निराशा है। कहा, जल्द मांगें पूरी नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।