Sat. Jan 10th, 2026

पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर चस्पा किया नोटिस

बहादराबाद: अंकिता हत्याकांड ऑडियो-वीडियो प्रकरण में फरार चल रहे सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बहादराबाद पुलिस की ओर से पहले नोटिस चस्पा किए जाने के बाद अब देहरादून पुलिस ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया है। उन्हें थाने में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरेश राठौर को बार-बार थाने में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके घर पर नोटिस चस्पा किया। अब देहरादून पुलिस की कार्रवाई के बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही आगे की सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

इधर, इसी मामले से जुड़ी अभिनेत्री उर्मिला सनावर भी पुलिस कार्रवाई से बचती नजर आ रही हैं। बुधवार को बहादराबाद पुलिस ने उनके आवास पर नोटिस चस्पा किया था। इसके अगले ही दिन बृहस्पतिवार को झबरेड़ा और ज्वालापुर पुलिस ने भी उर्मिला सनावर के घर पर नोटिस चिपकाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *