पेट्रोल-डीजल पर महंगाई , 15 रुपये तक हो सकता है इजाफा
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े गए। तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढ़ोतरी की, जबकि पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। पूर्व रिपोर्टों पर नजर डालें तो विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में ब्रेंट क्रूड के दाम में और इजाफा होगा, जिसके चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमश: 15 से 22 रुपये तक बढ़ सकती हैं।
आम जनता को दोहरा झटका देने वाला साबित हुआ। जहां एक ओर तेल कंपनियों ने बीते चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की, तो दूसरी ओर सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा करके जेब का बोझ बढ़ा दिया। पूर्व रिपोर्टों की मानें तो ये अभी शुरुआत है और पेट्रोल-डीजल के दाम आने वाले दिनों में 15 से 22 रुपये तक बढ़ सकते हैं।