Sun. Jan 11th, 2026

प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू

Dehradun: नए साल में प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही कई आईएएस के विभाग बदल सकते हैं। प्रमोशन के बाद सचिव बने सात आईएएस को भी नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली के पास वर्तमान में गृह, पेयजल और कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं। उनका केंद्र से इंपैनलमेंट का पत्र आ चुका है।

ऐसे में अगर वह केंद्र जाते हैं तो यह महत्वपूर्ण विभाग खाली हो जाएगा। दूसरी ओर हाल ही में आठ अपर सचिवों की सचिव पद पर पदोन्नति हुई है। इनमें से एक ईवा आशीष श्रीवास्तव प्रतिनियुक्ति पर होने के चलते उन्हें परफॉर्मा पदोन्नति दी गई है।

बाकी डॉ. अहमद इकबाल, सोनिका, रंजना राजगुरू, आनंद स्वरूप, देव कृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडेय और राजेंद्र कुमार एक जनवरी से सचिव बन गए हैं। अब इन सभी सचिवों को भी जिम्मेदारियां मिलनी हैं। इस हिसाब से सचिवों के विभाग बदले जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *