Sat. Jul 5th, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भेंट

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित हो रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर उन्होंने सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में दिए गए मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहा, सभी आवश्यक संसाधन एवं मानवीय सहायता देने, विकट परिस्थिति का निरंतर अनुश्रवण करने और श्रमिकों व उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाने से ही हम इस गंभीर संकट से मजदूर भाइयों को सुरक्षित वापस लाने में सफल रहे।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सौंग बांध परियोजना के लिए 2,460 करोड़ और जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डा उच्चीकरण परियोजना के लिए 3000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के अन्य प्रमुख मसलों पर भी प्रधानमंत्री से चर्चा की। उन्होंने जमरानी बांध परियोजना के लिए 1730.21 की वित्तीय स्वीकृति के लिए आभार जताया। उन्होंने नैनी-सैनी हवाई अड्डे से फिक्स्ड विंग वायुयान के संचालन, पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को शीघ्रता से कार्रवाई कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, हरिद्वार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान स्थापित करने और न्यूजीलैंड के सहयोग से चल रहे कीवी फिजिबिलिटी स्टडी में उत्तराखंड को शामिल करने एवं कुमाऊं क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना का भी अनुरोध किया।

Uttarakhand Investors Summit 2023 CM Dhami reached Delhi to give invitation will meet many ministers including
मुख्यमंत्री ने मानसखंड मंदिर माला परियोजना के विकास और पिथौरागढ़ तक सुगम यात्रा 508 किमी सड़क के लिए 20 डीपीआर की मंजूरी के साथ 1000 करोड रुपये स्वीकृति का अनुरोध किया। साथ ही राज्य मार्गों काठगोदाम-भीमताल ध्यानचुली- खेतीखान-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग, मोहान-भतरोंजखान-भिकियासैंण-देघाट-बुंगीधर नागचुलाखाल-मेहलचौरी मोटर मार्ग, खैरना-रानीखेत-भतरोंजखान मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की।
सीएम ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि टनकपुर-बागेश्वर रेल योजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में पूर्ण वित्त पोषण के लिए 44,140 की वित्तीय स्वीकृति दी जाए। उन्होंने कुमाऊं में पांच किमी की जोलिंगकोंग-बेदांग, 22 किमी की सिपू-टोला और 30 किमी की मिलम लाप्थल सुरंग परियोजनाओं की स्वीकृति का भी अनुरोध किया।

Uttarakhand Investors Summit 2023 CM Dhami reached Delhi to give invitation will meet many ministers including
सीएम ने पीएम से अनुरोध किया कि पिथौरागढ़ जिले में धौली गंगा एवं गौरी गंगा पर प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण की अनुमति दी जाए। उन्होंने अलकनंदा, भगीरथी व उसकी सहायक नदियों में 771 मेगावाट की 11 परियोजनाओं के साथ विशेषज्ञ समिति की सिफारिश वाली सभी परियोजनाओं के विकास और निर्माण की अनुमति देने का अनुरोध किया। ये सभी परियोजनाएं 1352 करोड़ मेगावाट की हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *