प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। मंगलवार को डीएम सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया।
गढ़वाल मंडल की तीन प्रमुख लोकसभा हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी के मतदाताओं को साधने के लिए पीएम मोदी 11 अप्रैल को आईडीपीएल में जनसभा करेंगे। पीएम की जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सभा स्थल पर पंडाल तैयार किया गया है। डीएम सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि आईडीपीएल, बापूग्राम और आसपास क्षेत्र में बड़ी आबादी है। सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल के आसपास रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है।
जनसभा के समय यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह, थाना रायवाला प्रभारी जितेंद्र चौधरी, सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट, एसओजी प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया, यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल आदि मौजूद रहे।