फर्जी UPSC रिजल्ट के सहारे LBS में ट्रेनिंग लेने पहुंचा युवक
मसूरी; एल.बी.एस. प्रशासन, मसूरी ने शनिवार को कोतवाली मसूरी को सूचना दी कि एक युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पहुंचा है। सूचना मिलने पर कोतवाली मसूरी से वरिष्ठ उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआईयू मसूरी और आईबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
युवक से पूछताछ कर उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर एल.बी.एस. में ट्रेनिंग के लिए पहुंचा था और वह धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। युवक अपने माता-पिता और आवश्यक सामान के साथ मसूरी आया था।
