Fri. Jan 23rd, 2026

बदरी-केदारनाथ समेत चारों धामों में अब नहीं ले जा सकेंगे फोन, रील-ब्लॉग से बढ़ते विवादों पर सख्ती

Dehradun: इस वर्ष चारधाम की पवित्रता और मर्यादा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भीतर अब श्रद्धालु मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के फोन सुरक्षित रखने के लिए व्यवस्था बनाए जाएंगे।

चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए शनिवार को चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय व गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने बैठक ली। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि सभी जनपदों को फरवरी माह तक चारधाम यात्रा प्रबंधन के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी जाएगी।

अब समय कम रह गया है और कार्य बहुत अधिक हैं। ऐसे में जो कार्य अति आवश्यक हैं, उनकी सूची तीन दिन के भीतर शासन को भेज दें। गढ़वाल आयुक्त ने यात्रा मार्ग से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा से संबंधित अत्यावश्यक कार्यों की अपने स्तर पर स्क्रूटनी करते हुए एक सप्ताह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाए तथा फास्ट ट्रैक मोड में कार्य प्रारंभ किए जाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *