Sun. Aug 24th, 2025

बदरी विशाल में पहुंचने पर आर्मी कमांडर का बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने स्वागत किया

Dehradun: आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मध्यकमान एनएस राजा सुब्रमणियन ने परिवार के साथ भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। ले. जनरल सुब्रमणियन रविवार को केदारनाथ से हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। वे परिवार के साथ धाम की विशेष पूजा में शामिल हुए।

उन्होंने रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से मुलाकात की तो रावल ने उन्हें भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया। धाम में पहुंचने पर आर्मी कमांडर का बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने स्वागत किया।

इसके बाद आर्मी कमांडर दर्शन के बाद आर्मी कैंप माणा की ओर रवाना हो गए। इस अवसर पर गढ़वाल स्काउट सीओ कर्नल तरुण सुंदरियाल, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़, अजीत भंडारी, अनसुया नौटियाल, दीपक सयाना, कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *