Thu. Jul 3rd, 2025

भाजपा के बीएल संतोष दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, निकाय चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

Dehradun: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शुक्रवार को निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वह दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश टोली बैठक के अलावा निकाय चुनाव से संबंधित प्रदेश के नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक, संतोष कल दोपहर 3:30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। वह सबसे पहले सभी जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों एवं नगर निगम चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में निगमों, नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों की चुनावी रणनीति की तैयारियों को लेकर जानकारी लेंगे और संबंधित विषय पर आवश्यक निर्देश देंगे। इसके बाद वह शाम 7:30 से 9:00 बजे के मध्य एक अन्य महत्वपूर्ण प्रदेश टोली बैठक में शामिल होंगे।

टोली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार समेत सभी प्रदेश महामंत्री मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री संतोष रात्रि प्रवास बीजापुर गेस्ट हाउस में करने के उपरांत सात दिसंबर को सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

निकायों में जल्द भेजी जाएंगी पर्यवेक्षक टीमें

निकाय चुनावों को लेकर होने वाली बैठकों के संबंध कोठारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर निकायों के चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। शीघ्र ही पार्टी सभी निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में पर्यवेक्षक टीम भेजने वाली है। ये टीमें स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से संभावित प्रत्याशियों को लेकर विस्तृत चर्चा करेगी। साथ ही जमीनी सर्वे के आधार पर भी प्रत्याशियों को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। जैसे ही आरक्षण को लेकर सरकार की तरफ से स्थिति साफ होगी, पार्टी अपने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर देगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *