भारत ने 18 रन से जीता मैच, बांग्लादेश को आखिरी ओवर में दी मात; विहान का शानदार कैच
भारत ने 18 रन से जीता मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को खेले गए अंडर-19 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने 18 रन से शानदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 48.4 ओवर में 238 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम को बारिश के कारण डीएलएस प्रणाली के जरिये 29 ओवर में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम 28.3 ओवर में 146 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए कप्तान अजिजुल हकीम ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने चार विकेट लिए जबकि खिलान पटेल ने दो सफलाएं अपने नाम कीं। इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: बांग्लादेश को मिला संशोधित लक्ष्य
भारत और बांग्लादेश के बीच बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है। अब यह मुकाबला 29 ओवर का होगा और बांग्लादेश को डीएलएस प्रणाली के जरिये 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है। बांग्लादेश के लिए हकीम और सिद्धिकी क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: बारिश के कारण रुका मैच
भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच विश्व कप का मैच बारिश के कारण एक बार फिर रुक गया है। भारत ने बांग्लादेश को 239 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में बांग्लादेश ने 17.2 ओवर में दो विकेट पर 90 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर तमीम और अलीन मौजूद हैं। इससे पहले भारत की पारी के दौरान भी बारिश ने मैच में खलल डाला था जिसके बाद मैच 49-49 ओवर का कराने का फैसला किया गया।
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 80 के पार
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 80 रन के पार पहुंच गया है। बांग्लादेश के लिए तमीम के साथ कलाम सिद्धिकी अलीन क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: बांग्लादेश को दूसरा झटका
कनिष्क चौहान ने रिफात को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है। रिफात 37 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। रिफात और तमीम के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई।
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: बांग्लादेश की पारी संभली
तमीम और रिफात ने शुरुआती झटका लगने के बाद बांग्लादेश को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 30+ रनों की साझेदारी हो गई है जिससे बांग्लादेश का स्कोर 40 रन के पार पहुंच गया है।
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका
दीपेश देवेंद्रन ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया है। दीपेश ने जावेद अबरार को आउट किया जो तीन गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए।
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। बांग्लादेश के लिए जावेद और रिफात पारी का आगाज करने उतरे हैं।
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: भारत की पारी समाप्त
भारतीय अंडर-19 टीम ने वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश को 239 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश ने विश्व कप के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। भारत ने कुंडू के 80 रन और वैभव के 72 रनों के दम पर 48.4 ओवर में 238 रन बनाए। मैच में बारिश ने भी खलल डाला जिस कारण मैच 49-49 ओवर का कराने का फैसला किया गया।
भारत के लिए इस मैच में कुंडू और वैभव के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत के लिए कनिष्क चौहान ने 28, दीपेश देवेंद्र ने 11, खिलान पटेल ने आठ, विहान मल्होत्रा ने सात, आयुष म्हात्रे ने छह, आरएस अंबरीश ने पांच और हरवंश पंगालिया ने दो रन बनाए। वहीं, हेनिल पटेल सात रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए अल फहाद ने पांच विकेट झटके, जबकि इकबाल हुसैन इमोन और हकीम तमीम ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जिबोन को एक विकेट मिला।
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: कुंडू पवेलियन लौटे
अल फहाद ने अभिज्ञान कुंडू को आउट कर भारत को नौवां झटका दिया। कुंडू शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक लगाने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वह 112 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए।
