Thu. Jul 3rd, 2025

मसूरी में सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ विंटर लाइन कॉर्निवाल

मसूरी: मसूरी में सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ विंटर लाइन कॉर्निवाल आज 27 दिसंबर से शुरू हो गया है। सर्वे मैदान में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज, एसडीएम डा. दीपक सैनी और उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने सांस्कृतिक शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई। शोभायात्रा में विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक टीमों ने प्रस्तुतियां दे रही हैं। शोभायात्रा लंढौर सर्वे मैदान से लाइब्रेरी चौक तक निकाली जाएगी।

Mussoorie Winterline Carnival 2023 Starts From Today Folk Singers will Give Performance in star night
एसडीएम दीपक सैनी ने बताया कि कॉर्निवाल में स्टार नाइट के पहले दिन रात सात बजे पद्मश्री बसंती बिष्ट और रात आठ बजे लोक गायिका रेशमा शाह, रुहान भारद्वाज टाउन में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। रात आठ बजे गढ़वाल टैरिस में स्टार गेजिंग के कार्यक्रम होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *