Thu. Sep 19th, 2024

‘मोदी की गारंटी पर देश ही नहीं, दुनिया को भी विश्वास’

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आज मोदी की गारंटी ऐसी चीज है, जिस पर ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में विश्वास किया जाता है। विदेश मंत्री ने दावा किया कि देश में बीते 10 सालों में बहुत बदलाव आए हैं और अब जब वह विदेश दौरे पर होते हैं तो वहां के लोग देश में आए बदलावों पर बात करना चाहते हैं।

‘मोदी की गारंटी पर दुनिया को विश्वास’
तिरुवनंतपुरम में केंद्र सरकार की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा ‘आज मोदी की गारंटी ऐसी है जिस पर ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया को भी विश्वास है। मोदी की गारंटी का मतलब है कि गुड गवर्नेंस, जनकेंद्रित नीतियां। इसका मतलब है कि अगर कोई विदेश में मुश्किल में होगा, चाहे वो सऊदी अरब में हो, संयुक्त अरब अमीरात में हो या यूक्रेन में फंसे छात्र हों, पीएम मोदी उनके लिए वहां भी हैं। बीते 10 सालों में यह बड़ा बदलाव आया है।’

विदेश मंत्री ने कहा कि ‘जब भी मैं विदेश जाता हूं तो वहां 10 मिनट ही मैं अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर चर्चा करता हूं बाकी के समय लोग मुझसे भारत के बारे में ही चर्चा करते रहते हैं। जैसे कि भारत में क्या बदला? यह बदलाव कैसे संभव हुआ? क्योंकि जब आप आंकड़े देखते हैं तो अन्न योजना, ऐसी योजना है, जैसे पूरे अमेरिका और पूरे यूरोप को एक साथ भोजन मुहैया कराना। यही वजह है कि आज भारत के लिए सम्मान बहुत बढ़ गया है। सम्मान इसलिए है क्योंकि वह बदलाव देख रहे हैं।’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *