Sun. Sep 8th, 2024

यूपीएससी ने जारी की सिविल सर्विसेज मेंस रिजल्ट डेट से जुड़ी अहम सूचना

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज मेंस रिजल्ट के संबंध में अहम सूचना जारी की है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (civil services 2021 main examination) इस महीने के आखिर सप्ताह में घोषित किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। यह राउंड अप्रैल के पहले सप्ताह में कराए जाएंगे। आधिकारिक सूचना के मुताबिक,सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 के लिखित भाग के परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद, उम्मीदवारों को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (Detailed Application Form-DAF-II) आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद, सभी उम्मीदवारों को, जो व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार में सफल होंगे, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना DAF-II भरना और जमा करना होगा। इसके साथ ही आयोग ने आगे सभी उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेजों को तैयार रखने के साथ-साथ व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार के उद्देश्य से प्रत्येक की एक स्व-सत्यापित फोटोकॉपी रखने का निर्देश दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संभावित तिथि के साथ, 30 मार्च, 2022 तक मेन्स के परिणाम जारी होने की उम्मीद की जा सकती है या उससे पहले भी। उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट जारी होने की यह अस्थायी तिथियां हैं। इसके मुताबिक, इन डेट्स में बदलाव भी हो सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

 यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा7 से 16 जनवरी तक आयोजित की थी। वहीं इस परीक्षा में उन उम्मीदवारों को शामिल होना था, जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाई थी। बता दें कि देश भर में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मेंस रिजल्ट 2021 का इंतजार लाखों उम्मीदवारों कर रहे हैं। अब ऐसे में आयोग की ओर से जारी रिजल्ट तिथि की सूचना से अभ्यर्थियों को राहत की खबर मिली है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *