Tue. Aug 5th, 2025

रणवीर सिंह के परफॉर्मेंस के साथ शुरू हुआ रंगारंग समापन समारोह

IPL

आईपीएल 2022 का सफर अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। दो महीने के दौरान 70 लीग मुकाबले, तीन प्लेऑफ मुकाबलों के बाद अब बारी है खिताबी मुकाबले की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने है।

रणवीर की खास पेशकश

रणवीर सिंह ने सभी टीमों के लिए अलग-अलग राज्यों और उनके संगीत से जुड़े गानों पर डांस करते हुए उनका सपोर्ट किया।

समापन समारोह शुरू

करीब एक लाख दर्शकों से भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के दमदार परफॉर्मेंस के साथ आईपीएल 2022 का समापन समारोह शुरू हो चुका है।

पांच साल बाद मिलेगा नया आईपीएल चैंपियन

आईपीएल को इस बार पांच साल बाद नया चैंपियन मिलेगा। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीते। लेकिन इस बार दोनों टीमें लीग स्टेज से ही बाहर हो गईं और ऐसे में राजस्थान या गुजरात के रूप में कोई नया विजेता मिलेगा।

राजस्थान के पास 14 साल का इंतजार खत्म करने का मौका

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में शेन वॉर्न के नेतृत्व में पहली बार चैंपियन बनी थी। उसके बाद यह सिर्फ दूसरी बार है जब राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची है। वह इस बार संजू सैमसन की कप्तानी में खिताब जीतकर दिवंगत वॉर्न को श्रद्धांजलि देना चाहेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *