रानीपोखरी पुलिस ने नाबालिग को परेशान करने और छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार किया

रानीपोखरी: रानीपोखरी पुलिस ने नाबालिग को परेशान करने और छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में नाबालिग की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
थाना रानीपोखरी में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि क्षेत्र में मजदूरी करने वाले एक श्रमिक ने होली से लगभग दो दिन पहले एक छोटे बच्चे के हाथ उसकी नाबालिग बेटी को चाकलेट का एक डिब्बा भेजा। जिसमें तीन फ्रूटी और 100 रुपये का एक नोट था। नोट पर अपना मोबाइल नंबर लिखा था।
नाबालिग की मां ने जब उस मोबाइल नंबर पर फोन किया तो आरोपी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गय। आरोपी युवक को शिव मंदिर लिस्ट्राबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गुड्डू कुमार (20) पुत्र तुलसीराम निवासी चंपारण बिहार के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।