लालकुआं और हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया

लालकुआं: लालकुआं और हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण सोमवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया। स्थिति यह थी रेलवे ट्रैक पर तीन फीट की ऊंचाई तक पानी दौड़ता रहा। हालात को भांपते हुए रेलवे प्रबंधन ने तीन ट्रेनें निरस्त कर दीं। इसके अलावा लालकुआं से चलने और आने वाली 12 ट्रेनों को दूसरे स्टेशन से संचालित किया गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा था कि रेलवे स्टेशन पर इतना पानी भरा हो।

मूसलाधार बारिश की वजह से सोमवार सुबह करीब छह बजे से रेलवे ट्रैक पर पानी भरना शुरू हो गया था। आठ बजे तक सभी ट्रैक तीन-तीन फीट पानी तक डूब गए। रेलवे स्टेशन अधिकारियों को इसकी जानकारी तब लगी जब काशीपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल नहीं मिला और वह जंगल में आउटर पर रुक गई। इसके बाद एक-एक कर दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। कासगंज से आने वाली ट्रेन को किच्छा में ही रोक दिया गया।

उधर काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति, लालकुआं से काशीपुर, लालकुआं से मुरादाबाद चलने वाली ट्रेन का निरस्त कर दी। उधर कासगंज से लालकुआं आने वाली ट्रेन को किच्छा स्टेशन, मुरादाबाद से लालकुआं आने वाली ट्रेन को बाजपुर और बरेली सिटी से लालकुआं से चलने वाली ट्रेन को बहेड़ी में ही रोक दिया गया। इसके अलावा लालकुआं से कासगंज के लिए चलने वाली ट्रेन को किच्छा से चलाया गया। इसी तरह लालकुआं से बरेली सिटी के लिए जाने वाली ट्रेन को बहेड़ी से चलाया गया।


लालकुआं से आज ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त