Fri. Jul 4th, 2025

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश में विकास योजनाओं के ताबड़तोड़ लोकार्पण और शिलान्यास

Dehradun: लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश में विकास योजनाओं के ताबड़तोड़ लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री व विभागीय मंत्री के अलावा क्षेत्रीय सांसद, विधायक भी मौजूद रहेंगे।

शासन ने सभी विभागों से ऐसी सभी योजनाओं की सूचना मांग ली है, जिनके लोकार्पण या शिलान्यास प्रस्तावित हैं। सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने योजनाओं के संबंध में सूचनाएं मांगे जाने की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री की इस रणनीति को लोकसभा चुनाव से पूर्व सरकार और पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

सरकार की छोटे-छोटे आयोजन करने के बजाय बड़े और भव्य कार्यक्रम करने की योजना है। ये कार्यक्रम संसदीय क्षेत्र के स्तर पर कराए जाएंगे। सीएम की अध्यक्षता में होने वाले इन कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने की भी तैयारी है। कार्यक्रमों में केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार होगा। कार्यक्रमों में ऐसी योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों को भी बुलाया जा सकता है।

विकास योजनाओं में बड़ी संख्या सीएम की घोषणाओं की

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जिन विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास होने हैं, उनमें बड़ी संख्या उन कार्यों की है, जिनकी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इन घोषणाओं की लगातार समीक्षा कर रही हैं और उनका जोर तेजी से धरातल पर उतारने का है। शुक्रवार को भी उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। शासन का उन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का है, जिनमें 80 फीसदी से अधिक काम हो चुका है।

दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से सीएम कर सकते हैं दौरे

इस महीने के दूसरे पखवाड़े से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश का धुआंधार दौरा कर सकते हैं। अभी सरकार पर वैश्विक निवेशक सम्मेलन का दबाव है। दिसंबर के पहले पखवाड़े में सरकार आयोजन से फारिग हो जाएगी। इसके बाद सीएम पूरी तरह से फील्ड में उतर जाएंगे।

अलग-अलग और छोटे-छोटे कार्यक्रम कराने के स्थान पर एक साथ बड़े कार्यक्रम कराए जाना स्वागतयोग्य कदम है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए संगठन भी ये सुझाव दे चुका था। – महेंद्र भटट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *