वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बिल लाओ ईनाम पाओ योजना में अब तक 11 मासिक लकी ड्रॉ निकाले गए।
Dehradun: बिल लाओ इनाम पाओ योजना को लेकर उपभोक्ताओं में उत्साह है। उन्होंने बिल लेने के लिए योजना को प्रेरणादायक बताया। योजना के तहत राज्य कर विभाग हर महीने 1500 विजेताओं को इनाम में स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच और इयर बड्स दिए जा रहे हैं।
योजना में स्मार्ट वॉच जीत चुके देहरादून के नवीन लिंगवाल का कहना है कि राज्य कर विभाग की यह पहल सराहनीय है। इससे सभी लोगों में पक्का बिल लेने की आदत बनेगी। स्मार्ट मोबाइल जीतने वाली जोशीमठ की सुजाता ने जीएसटी बिल लेने से लोग राज्य के राजस्व में सहयोग के भागीदारी बना रहे हैं।
राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल ने बताया कि राज्य कर विभाग की ओर से प्रदेश में संचालित बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत अब तक 11 लकी ड्रा निकाले जा चुके हैं। इसके तहत राज्य कर विभाग के जनपदों के कार्यालय से विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जा रहे हैं। इसी के तहत 10 नवंबर को ऋषिकेश में राज्य कर विभाग के कार्यालय में वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल पुरस्कार वितरित करेंगे।