Fri. Apr 18th, 2025

श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में बीकेटीसी आयोजित श्रीमद देवी भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का जलयात्रा तथा गंगापूजन के पश्चात हुआ समापन।

ज्योर्तिमठ/ गोपेश्वर: । चारधाम यात्रा के शुभारंभ से पहले यात्रा तथा जनमानस की मंगलकामना के लिए नवरात्रि के दौरान श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )द्वारा आयोजित हुई श्रीमद देवी भागवत कथा का आज अपराह्न को श्री नृसिंह मंदिर परिसर ज्योर्तिमठ में समापन हो गया है इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की ओर से मुख्य यजमान, प्रबंधक अजय सती विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी तथा कथा व्यास आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल ने मां दुर्गा की महिमा पर व्यापक प्रकाश डाला कहा कि मां जगदम्बा से सृष्टि की उत्पति हुई है। मां के नाम के स्मरण मात्र से जनमानस का कल्याण हो जाता है मां दुर्गा देवी भगवती की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि एक सप्ताह तक मां दुर्गा भगवती की महाम्य, सृष्टि की उत्पति, दानवों के सहांर, भक्तों की रक्षा तथा देवी भक्ति विधि, मां दुर्गा के विभिन्न रूपों स्वरूपों संबंधित कथा का श्रद्धालुओं ने श्रवण किया तथा शायंकाल को विशेष आरती एवं भजन संध्या आयोजित हुई।बीते 7 अप्रैल सोमवार को पूर्णाहुति हवन यज्ञ संपन्न हुआ बदरीनाथ धाम के वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट ने हवन यज्ञ संपन्न करवाया। पुजारी वासुदेव मंदिर एवं उर्गम क्रमशः सुशील डिमरी तथा सुशील डिमरी ने हवन यज्ञ में पूजा-अर्चना की तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन तथा मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी पूर्णाहुति में मौजूद रहे।

बदरीनाथ धाम के वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार को हवन संपन्न होने के बाद आज मंगल को श्री देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूदरी सहित देवपुजाई समिति से जुड़ी महिला भक्त मंडली कथा व्यास धर्माधिकारी बदरीनाथ धाम आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल एवं पुजारी गण जल यात्रा हेतु श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ से सुबह विष्णु प्रयाग संगम पहुंचे जहां स्नान के पश्चात मां गंगा तथा देवी देवताओं का पूजन हुआ। दोपहर बाद सभी भक्तगण वापस कथा स्थल श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ पहुंच गये तथा दोपहर बाद कथा श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया।

उल्लेखनीय है श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तमठ में 30 मार्च नव संवत्सर तथा नवरात्रि के अवसर पर शुरू हुई श्रीमद देवी भागवत कथा का जल पूर्णाहुति हवन, जल यात्रा के साथ समापन हो गया है इसके साथ ही श्रीमददेवी भागवत कथा पुराण को विधिवत रूप से पूजा-अर्चना पश्चात श्री दुर्गा मंदिर ज्योर्तिमठ में प्रतिष्ठित कर दिया गया।

यद्यपि आज श्रीमद देवीभागवत ज्ञान कथा यज्ञ का आज समापन हो गया है वहीं कल बुधवार को भंडारा आयोजित होगा जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा।
कथा के समापन अवसर पर मुख्य यजमान अजय सती,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट,लेखाकार भूपेंद्र रावत, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण,संदेश मेहता,प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, अनसुया नौटियाल सहित श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *