Sun. Apr 20th, 2025

सरकार जल्द ही सभी वयस्कों को, लगेगी बूस्टर डोज

अब देश में कोरोना के मामले भी ना के बराबर ही रह गए हैं। कोरोना के खिलाफ भारत मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है।ऐसे में सरकार देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सभी वयस्कों को बूस्टर डोज देने की तैयारी में है। चीन सहित कई अन्य देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों और अंतरराष्ट्रीय यात्रा में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए सरकार सभी वयस्कों को बूस्टर डोज देने पर विचार कर रही है। सरकार के निर्णय के बाद जल्द ही बूस्टर डोज लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कोरोना की दूसरी डोज लगने के नौ महीने से लेकर 39 हफ्ते पूरे होने के बाद ही बूस्टर डोज लगाई जा सकेगी।एक तरफ चीन के साथ पूरे यूरोप में कोरोना फिर से दस्तक दे रहा है तो भारत में यह वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ 1549 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 1761 मामले दर्ज किए गए थे। इसी तरह मौतों की संख्या में भी बड़ी गिरावट हुई है। 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है, जो रविवार को 127 थी।  वर्तमान में देश में स्वास्थ्य कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को सतर्कता डोज लगाई जा रही है। पहले 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों को ही सतर्कता डोज लगाई जा रही थी। बाद में गंभीर रोग की शर्त को हटा लिया गया था। इसके साथ ही 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सिनेशन अभियान में शामिल किया जा चुका है, उन्हें भी वैक्सीन लगाई जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *