सीएसआईआर नेट जून परीक्षा का परिणाम
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून, 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं। यह अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना पड़ेगा।
एनटीए की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी, 15, 16 औ 17 फरवरी, 2022 को किया गया था। यह परीक्षा 5 विषयों के लिए देशभर के 172 शहरों में निर्धारित 339 परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
4. यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
5. अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
6. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।