Fri. Nov 22nd, 2024

सीनियर वुमेंस टी-20 ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में अंतिम ओवर में मानसी ने शानदार प्रदर्शन

Dehradun: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मानसी जोशी के छक्के से उत्तराखंड की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उत्तराखंड महिला सीनियर टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब को एक विकेट से हराया।

अब सात नवंबर को उत्तराखंड और केरल के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। रविवार को खेले गए सीनियर वुमेंस टी-20 ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में अंतिम ओवर में मानसी ने शानदार प्रदर्शन किया। पंजाब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 146 रन बनाए। प्रगति सिंह ने 53, अमनजोत कौर ने 31, तानिया भाटिया ने 28 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर रीना जिंदल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। इसके बाद जासिया अख्तर ने 28 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। पूनम राउत ने 43 और नीलम ने 15 बनाकर उत्तराखंड को जीत के करीब पहुंचाया। इसके बाद आखिरी छह गेंदों में उत्तराखंड को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे।आखिरी ओवर की पहली गेंद में प्रीति भंडारी का विकेट गिरा। इसके बाद मानसी ने तीसरी गेंद में छक्का और चौथी गेंद पर चौका लगाया। वहीं, ओवर की आखिरी गेंद में मानसी ने छक्का लगा एक विकेट से जीत दिलाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *