Thu. Nov 21st, 2024

सुविधा सुपर स्टोर में लगी आग, कर्मचारी; बाहर भागकर बचाई जान

देहरादून: पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर में रविवार को आग लगने से काफी सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही स्टोर में मौजूद कर्मचारी बाहर निकल गए थे, इससे कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने इनवर्टर में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है। वहीं, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

उस समय स्टोर में 20 से 25 कर्मचारी मौजूद थे। हालांकि, कोई उपभोक्ता स्टोर नहीं पहुंचा था। सभी कर्मचारी दैनिक कामकाज में व्यस्त थे, तभी किसी कर्मचारी ने स्टोर की सबसे ऊपरी (चौथी) मंजिल से धुआं उठता देखा। उसने यह बात अन्य कर्मचारियों को बताई तो अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारी कोई कदम उठा पाते, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। ऐसे में सभी कर्मचारी बिल्डिंग से बाहर निकल गए और करीब पौने नौ बजे फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। साथ ही उच्च अधिकारियों को फोन कर इस बारे में बताया। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया। हर तरफ से आग की लपटें निकलने लगीं। सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग की लपटों और धुएं के कारण कर्मचारियों को बिल्डिंग में घुसने का रास्ता नहीं मिला। ऐसे में कर्मचारी बगल वाली बिल्डिंग से ऊपर चढ़े और स्टोर के शीशे तोड़कर अंदर घुसे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *