Dehradun: सेना के अधिकारी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
सेना के एक अधिकारी ने ज्योतिर्मठ कोतवाली में 16 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि एक व्यक्ति ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उसके साथ दो लाख 70 हजार 303 रुपये की धोखाधड़ी कर दी है। पुलिस ने जांच के बाद 19 मार्च 2024 को केरल के कोठमांगलम क्षेत्र से बी. मानिकंदन को गिरफ्तार किया। लेकिन मामले का मुख्य आरोपी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में लगातार नाम व जगह बदल रहा था।
पुलिस टीम ने विशाखापट्टनम में कई दिनों तक प्रवास किया। स्थानीय पुलिस से संपर्क कर क्षेत्र की जानकारी जुटाई, एसओजी और साइबर सेल की मदद से तीन दिसंबर को आरोपी कारी सुरेश (38) निवासी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।