सोनप्रयाग पहुंचे बीकेटीसी के अध्यक्ष, किया केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

सोनप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी आज सोनप्रयाग पहुंचे। यहां उन्होंने सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन को शीघ्र केदारनाथ यात्रा मार्ग को खुलवाने और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को तीर्थयात्रियों की सहायता करने का निर्देश दिए।