Mon. Dec 23rd, 2024

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचकर उत्तरकाशी निवासी 100 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंदरिया लाल राही का हाल जाना। सीएम ने डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। कहा कि स्वतंत्रता सेनानी देश की अनमोल धरोहर हैैं। उनके हितों के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है।

यदि आवश्यकता पड़ी तो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंदरियालाल राही को उपचार के लिए हायर सेंटर भी भेजा जाएगा। विदित हो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंदरियालाल राही का दून मेडिकल कालेज अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में उपचार चल रहा है। बीते दिनों उनके परिजनों से दवा बाहर से मंगवाई गई थी।
वहीं, तीमारदार के बैठने आदि की उचित व्यवस्था वार्ड में नहीं थी। जिसकी शिकायत सीएम कार्यालय व सचिव स्वास्थ्य तक पहुंची। उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया। फिर दवा के पैसे भी उन्हें अस्पताल प्रबंधन की ओर से लौटाए गए। रविवार को उन्हें देखने पहुंचे सीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाए। इस दौरान उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय डोभाल, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंदरियालाल राही ने अपनी मांगों के संबंध में एक मांगपत्र भी सीएम को सौंपा। केंद्रीय व राज्य के शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में आजादी का इतिहास, सेनानियों की जीवनी को प्रमुख स्थान देने, पूर्व की भांति भूखंड आवंटित करने, राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल एवं सेनानी सदन स्थापित करने, राजकीय सेवाओं में दस प्रतिशत आरक्षण तीसरी पीढ़ी तक लागू करने की मांग उन्होंने की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *