हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना में शामिल किया

हरिद्वार: हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर का काम अब रफ्तार पकड़ेगा। इसके लिए बनी हरिद्वार ऋषिकेश पुनर्विकास कंपनी लिमिटेड की पहली बोर्ड बैठक शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव एवं स्थापना विकास आयुक्त आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में हुई। इसमें नामित सभी सदस्यों को बोर्ड ने मंजूरी दे दी।
कंपनी के सीईओ एसएन पांडेय की अगुवाई में हरिद्वार और ऋषिकेश शहर का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत हरिद्वार में देवीपुरा से भूपतवाला (दूधाधारी चौक), हर की पैड़ी से 1.5 किलोमीटर परिधि का क्षेत्र, कनखल क्षेत्र (दक्ष मंदिर एवं संन्यास रोड), भूपतवाला से सप्तऋषि आश्रम (भारत माता मंदिर क्षेत्र) के क्षेत्र और ऋषिकेश में तपोवन का पूरा क्षेत्र, रेलवे स्टेशन के पास कोर क्षेत्र, आईएसबीटी के पास का क्षेत्र और त्रिवेणी घाट आदि के क्षेत्र को इस परियोजना में शामिल किया गया है। इसका काम ढाई साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के लिए अब कंपनी कंसलटेंट की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। इसके बाद काम शुरू किया जाएगा।