Thu. Nov 21st, 2024

हरियाणा चुनाव में जीत का दावा; पायलट बोले- जनता के वोट को जेब में समझने की गलती हम नहीं करते

हरियाणा : हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को हुए अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में राजस्थान के लोकप्रिय नेता और युवाओं के प्रेरणास्रोत सचिन पायलट ने शिरकत की। कार्यक्रम में सचिन पायलट राजस्थान की सियासत और विकास पर बात की। साथ ही हरियाणा में होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की।

चर्चा के दौरान पायलट ने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रति बढ़ते समर्थन का जिक्र किया और कहा कि राजस्थान और हरियाणा के बीच ‘रोटी-बेटी’ का संबंध है, जिससे कांग्रेस के जीतने की संभावना मजबूत है। उन्होंने कहा कि जनता के वोट को कभी भी नहीं समझना चाहिए कि वह मेरी जेब में है।

चुनावी नतीजों का श्रेय
पायलट ने सवाल उठाते हुए कहा कि पहले चुनावों में जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया जाता था, लेकिन अब जब हार होगी, तो इसका श्रेय किसे दिया जाएगा? पायलट ने कहा कि पहले हम हार जाते थे तब राहुल गांधी को हार का श्रेय देते थे। अब हरियाणा, महाराष्ट्र में हम जीतेंगे तो आप उसका श्रेय किसे देंगे। निश्चित तौर पर आप हार का जिम्मा देते हो तो जीत का श्रेय देना होगा।

चुनाव तिथि में बदलाव
पायलट ने हरियाणा चुनाव की तिथियों में बदलाव पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष ने पत्र लिखा होता, तो शायद तारीखें नहीं बदलतीं। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सीधा सवाल नहीं उठाया, लेकिन यह जरूर कहा कि तारीख बदलने का निर्णय जनता के सामने है।

कांग्रेस का प्रदर्शन
सचिन पायलट ने कहा कि आप किसी से भी पूछ लीजिए कि हरियाणा में माहौल कैसा है? भाजपा का कार्यकर्ता भी बताएगा कि कांग्रेस का माहौल है। दो-तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। हिंदू-मुसलमान, अयोध्या जैसे विषयों पर लोग गुमराह नहीं होने वाले। मनोहरलाल खट्टर अच्छा काम कर रहे थे, तो उन्हें क्यों हटाया? यूपी में योगी आदित्यनाथ को तो नहीं हटाया?

भाजपा नेतृत्व में बदलाव
पायलट ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को हटाने पर सवाल उठाया, यह तर्क देते हुए कि अगर वे अच्छा काम कर रहे थे, तो उन्हें क्यों बदला गया? उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें तो नहीं हटाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *