Sun. Sep 8th, 2024

हवाई हमले में तबाह हुआ मारियूपोल

मारियूपोल। यूक्रेन के मारियूपोल स्थित बाल चिकित्सालय (Children’s Hospital) पर बुधवार को रूसी हवाई हमले में 17 स्टाफ जख्मी हो गए। यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने सीजफायर का उल्लंघन कर अस्पताल के परिसर में हमला कर दिया। बता दें कि आज के लिए दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी ताकि मारियूपोल से लोगों की सुरक्षित निकासी हो सके। पेंटागन की ओर से जारी बयान के अनुसार, अमेरिका ने पोलैंड में दो एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल बैटरियों को तैनात कर दिया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को अत्याचार बताया और कहा कि कितने दिनों तक दुनिया इस आतंक को नजरअंदाज करेगी। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘मैटरनिटी अस्पताल के मलबे में महिलाएं और बच्चे फंसे हैं। हत्याओं को बंद करें आपके पास ताकत है लेकिन मानवता खत्म होती दिख रही है।’

अमेरिका ने यूक्रेन को मिग-29 लड़ाकू विमान देने के पोलैंड के प्रस्ताव को अव्यावहारिक बताते हुए खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कहा है कि इससे नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के सदस्य देशों में खतरा पैदा होने की आशंका है। इसके बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री माटेयुज मोराविस्की ने यूक्रेन को मिल-जुलकर विमान देने की बात कही है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फिर से लड़ाकू विमान देने की मांग की है। कहा है कि उनका देश रूस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा। यूक्रेन के पड़ोसी नाटो सदस्य देश पोलैंड ने कहा कि वह रूस निर्मित अपने 28 मिग-29 विमान यूक्रेन को देने के लिए तैयार है

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *