अमर उजाला अपने गौरवशाली 75वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर 75वां महोत्सव विश्वास का मना रहा है। अमर उजाला का पहला अंक 18 अप्रैल 1948 को पाठकों तक पहुंचा था। आगरा से यह एक विनम्र किन्तु ढृढ़ संकल्पों से भरी शुरुआत थी। संस्थापक द्वय श्री डोरीलाल अग्रवाल और श्री मुरारीलाल माहेश्वरी ने पत्रकारिता के उच्चतर मूल्यों के साथ इस उपक्रम को आरंभ किया था। 18 अप्रैल 2022 को अमर उजाला अपने गौरवशाली 74 वर्ष पूरे करके 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उम्र के लिहाज से अमृत महोत्सव है। इस गौरवशाली अवसर पर अमर उजाला महोत्सव विश्वास का मना रहा है। आगरा में सोमवार को महताब बाग स्थित ग्यारह सीढ़ी मैदान में अमर उजाला के गौरवशाली 75वें वर्ष में प्रवेश के अवसर सैकड़ों स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शपथ ली।
ताजमहल के पास यमुना पार ग्यारह सीढ़ी मैदान में अमर उजाला के स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें होली पब्लिक स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्रयूज स्कूल, सीएफ एंड्रयूज स्कूल, प्रील्युड पब्लिक स्कूल, कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल ,ऑल सेंट पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल समेत 40 स्कूलों के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए।