36 वर्षो से निर्मल आश्रम अस्पताल अथक प्रयासों के फलस्वरूप सतत् एवं निरंतर मानवता की सेवा में प्रयासरत है

Rishikesh: परम पूज्य महंत बाबा राम सिंह जी महाराज की असीम अनुकंपा एवं संत जोध सिंह जी महाराज के सुयोग्य अगुवाई में विगत 36 वर्षो से निर्मल आश्रम अस्पताल अथक प्रयासों के फलस्वरूप सतत् एवं निरंतर मानवता की सेवा में प्रयासरत है सेवा उपचार के क्रम में डॉ. अजय शर्मा (मेडिकल डायरेक्टर) ने अवगत कराया कि निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के द्वारा, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत एक बृहद बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का दिनाँक 25 सितम्बर’ 2025गुरुवारको आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक,चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टरों, नर्सों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे। शिविर में कुल (901) व्यक्तियों का पंजीकरण हुआ। इनमें मेडिसिन ओपीडी में 294 मरीज़, शल्य चिकित्सा विभाग में 85 मरीज़, अस्थि रोग विभाग में 120 मरीज़, स्त्री रोग विभाग में 67 मरीज़, दन्त रोग विभाग में 26 मरीज़, बाल रोग विभाग में 157 मरीज़, ई.एन.टी रोग विभाग में 122 मरीज़, यूरोलोजी विभाग में 31 मरीज़, इसशिविर में नि: शुल्क ब्लड शुगर, HB , ई.सी.जी एवं दवाई वितरण किया गया।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा ने बताया कि अस्पताल में सुयोग्य डॉक्टरों की टीम है जो दिन रात आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है, शहर के मध्य में स्थित तीन मंजिला अस्पताल तीन भव्य इमारतों के अंतर्गत 12चिकित्सा विभाग एवं सहयोगी चिकित्सा विभाग कार्यरत हैं। बहु-तकनीकों तथा विभिन्न विशिष्ट सेवाओं से सुस्जित इस अस्पताल में ग्रामीण छेत्रों व् दुर्गम पहाड़ी इलाको से आये मरीजो को ईलाज के दौरान किसी जाँच या सहायक थेरेपी के लिए अस्पताल परिसर से बाहर अन्य कही जाने का कष्ट नहीं उठाना पड़ता। आई पी डी विभाग में अस्पातल में 7 वार्ड हैं जिन मे पुरूष एवं स्त्री जनरल वार्ड, जच्चा बच्चा वार्ड,प्राईवेट वार्ड, डीलेक्स वार्ड, पोस्ट आपरेटिव वार्ड में कार्डियक मानीटर्स, बाई पैप,वेंटीलटर्स युक्त है,एन.आई.सी.यू में में एडवांसड नियोनेटल हाई वोल्युम वेंटिलेटर,सी पैपउपलब्ध है अस्पताल में सभी वार्डों के हर बैड पर ऑक्सीजन एवं सक्शन की सुविधा सेंटरेलाइज़ पाइप लाइन द्वारा उपलब्ध है निर्मल अस्पताल 90बेड तक मरीजों को भर्ती करने की क्षमता रखता हैOPD सेवाये प्रात: 9:30 बजे से सांय 5:00 बजे तक नियमित उपलब्ध है