Sun. Aug 3rd, 2025

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए राज्यभर में तैयारियों की अंतिम तारीख 20 अक्तूबर तय कर दी गई

DEHRADUN: 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए राज्यभर में तैयारियों की अंतिम तारीख 20 अक्तूबर तय कर दी गई है। रविवार को विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज के शेष कामों को भी तय समय में पूरे करने के निर्देश दिए।

सभी तैयारियों की हर घंटे कार्य प्रगति की रिपोर्ट भी ली जा रही है। स्पोर्ट्स कॉलेज में इस शूटिंग रेंज को बहुत पहले तैयार हो जाना था, लेकिन मई-जून में लोकसभा चुनाव का कार्यालय खुलने और अन्य वजहों से देरी होती गई। अब राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय होने के साथ कॉलेज में तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

खेल निदेशालय का दावा है कि राज्यभर में खेलों के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हैं। भारतीय ओलंपिक संघ से आयोजन की तारीख घोषित होने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। फिलहाल खेल स्टेडियम, मैदान, वाटर स्पोर्ट्स आदि से संबंधित संसाधनों की उपलब्धता पर काम किया जा रहा है।

सुबह आठ से रात 10 बजे तक चल रहा है सचिवालय

खेलों के आयोजन के लिए राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में ही अस्थायी तौर पर राष्ट्रीय खेल सचिवालय संचालित किया जा रहा है। खेल अधिकारियों की टीम सुबह आठ से रात 10 बजे तक दो शिफ्ट में काम कर रही है। सुबह नौ से दो बजे तक की शिफ्ट में खुद विशेष प्रमुख सचिव भी मौजूद रहते हैं।

खेल तैयारियों की हर घंटे के हिसाब से निगरानी की जा रही है। महाराणा प्रताप कॉलेज की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज अगले आठ दिनों में तैयार हो जाएगी। उसके बाद यहां अभ्यास शुरू होगा। – अमित सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *