Mon. Oct 20th, 2025

38वें राष्ट्रीय खेल…पुरस्कारों के लिए 905 ऑनलाइन आवेदन मिले

Dehradun: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देने की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। खेल निदेशालय को नकद पुरस्कार के लिए कुल 905 ऑनलाइन आवेदन मिल चुके हैं।

खेल निदेशालय ने बीती 15 अप्रैल को आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें एक जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों की जानकारी मांगी थी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई थी। खेल निदेशालय के प्रभारी अपर निदेशक अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

अब एक विशेष समिति इन सभी आवेदनों की जांच करेगी। इसके बाद जो भी खिलाड़ी और प्रशिक्षक निर्धारित मानदंडों को पूरा करेंगे, उन्हें नियमानुसार नकद पुरस्कार प्रदान करने के संबंध में आगे की कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *