Sun. Aug 24th, 2025

48 दिन में साइकिल से चारधाम यात्रा कर चुके हैं यूपी के रोमित, 2650 किमी का किया सफर; ये है लक्ष्य

यूपी के शामली निवासी रोमित योगी ने 48 दिन में साइकिल से चारधाम की यात्रा पूरी की है। वह 2650 किमी का सफर तय कर सोेमेश्वर पहुंचे। साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी करना उनका लक्ष्य है।

शुक्रवार को रोमित बैजनाथ और कौसानी होते हुए सोमेश्वर के सोमनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। रोमित ने बताया कि वह बीकॉम और बीएड की डिग्री लेने के बाद तीन नौकरियां छोड़ चुके हैं। 24 वर्षीय रोमित ने बताया कि वह बाल ब्रह्मचारी हैं। उन्होंने साइकिल से अपनी यह यात्रा 12 मई को शामली से शुरू की थी। वह गोमुख से गंगाजल लेकर केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर चुके हैं।

उत्तराखंड में यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया की यात्रा के दौरान यहां के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। सोमनाथ मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वह कसारदेवी और जागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *