ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की लौटते समय नारसन के समीप हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। कुछ स्थानीय हादसे के दौरान ऋषभ एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे और इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और हवा में उड़ती हुई सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी।
वहीं, ऋषभ की कार की स्पीड को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को घटनास्थल के पास स्थित एक डेयरी में सीसी टीवी कैमरा देखा तो सब हैरान रह गए। वीडियो में मात्र दो ही सेकंड में कार एक सड़क से दूसरी ओर डिवाइडरों के ऊपर हवा में उड़ती ही नीचे जा गिरी। कोई गाड़ी की गति 100 तो कोई 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार बता रहा है।
वहीं, ऋषभ की कार की स्पीड को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को घटनास्थल के पास स्थित एक डेयरी में सीसी टीवी कैमरा देखा तो सब हैरान रह गए। वीडियो में मात्र दो ही सेकंड में कार एक सड़क से दूसरी ओर डिवाइडरों के ऊपर हवा में उड़ती ही नीचे जा गिरी। कोई गाड़ी की गति 100 तो कोई 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार बता रहा है।
शाम चार बजे तक घटनास्थल पर लोगों का जमघट लगा रहा। भयानक हादसे के निशान सड़क और आस पास बिखरे हुए थे। कहीं कांच पड़ा था तो कहीं गाड़ी के अन्य सामान। लेकिन जहां गाड़ी डिवाइडर से टकराई और जहां गाड़ी में आग लगी। उसके बीच की दूरी देखकर सभी हैरान थे।

- घटना शुक्रवार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर हुई। ऋषभ अकेले मर्सिडीज कार चलाते हुए दिल्ली से रुड़की के ढंडेरा स्थित अशोक नगर अपने घर आ रहे थे।
- ऋषभ नए साल पर अपनी मां और बहन को सरप्राइज देने घर आ रहे थे। उन्होंने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने का प्लान बनाया था।
- दिल्ली हाईवे पर रुड़की से 15 किलोमीटर पहले गुरुकुल नारसन के पास उन्हें झपकी आ गई। इससे कार बेकाबु हो गई और डिवाइडर पर लोहे की रेलिंग से टकरा गई।
- स्ट्रीट लाइट के पोल को तोड़ती हुए ऋषभ की कार हाईवे के दूसरी तरफ पलटियां खाते हुए 200 मीटर तक घिसटती चली गई। जिससे चिंगारी उठने के साथ ही कार में आग लग गई।
- कार में आग लगते ही ऋषभ पंत किसी तरह खुद ही बाहर निकले और लड़खड़ा कर गिर गए। इस दौरान पूरी तरह से घायल हो चुके थे।
- तीन युवकों रजत, नीशू और ओमकुमार व नारसन के प्रमेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों ने ऋषभ पंत को उन्हें डिवाइडर पर बैठाया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। चेहरे पर खून बह रहा था। साथ ही कमर में भी घाव थे। हालांकि ऋषभ बदहवास थे लेकिन बातचीत कर रहे थे। ऋषभ के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पीठ पर गहरी खरोंच और सिर में चोट आई है।
- पहले उन्हें एंबुलेंस से रुड़की स्थित सक्षम हास्पिटल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट की घटना दिल्ली हरिद्वार हाईवे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
- जिस जगह ऋषभ पंत का हादसा हुआ वहां हाईवे की चौड़ाई करीब आठ फीट कम है। इसके चलते अक्सर वाहन चालक धोखा खा जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।