बदरी-केदार समेत हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई

जोशीमठ: उत्तराखंड में सोमवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम बिगड़ गया। देर शाम जोशीमठ में अचानक मौसम खराब होने के बाद बदरी-केदार समेत हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, औली, गौरसों व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जिसके चलते खूबसूरत वादियां बर्फ से सराबोर हो गईं। वहीं, औली घूमने पहुंचे पर्यटकों में बर्फबारी होने से खासा उत्साह रहा। पर्यटकों ने औली पहुंचकर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।
औली में कई जगहों पर ताजी बर्फ जम गई है। वहीं, अभी तक बर्फबारी न होने से औली में पर्यटकों की आवाजाही कम थी, लेकिन बर्फबारी होने पर अब औली पर्यटकों से गुलजार होने लगी है।
औली में बर्फबारी होने से कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। औली में सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है। मौसम में अचानक आए परिवर्तन से जोशीमठ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नगर पालिका की ओर से गांधी मैदान के साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं केदारनाथ में हल्की बर्फबारी हुई। जबकि निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। धाम में पहले से लगभग पांच फीट बर्फ जमा है।