कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट,

Dehradun: कोविड संक्रमण नहीं थमा तो 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए केंद्र व राज्य सरकार के दिशानिर्देशों पर अलग से एसओपी जारी की जाएगी। देश के जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं से सबसे अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आते हैं। ऐसे में सरकार के सामने यात्रा के दौरान संक्रमण रोकथाम की चुनौती रहेगी।
चारधाम यात्रा के लिए अब मात्र दो सप्ताह का समय बाकी है। लेकिन केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा में संक्रमण की दर बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलर्ट हो गई है। हालांकि प्रदेश में अभी तक संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। लेकिन चारधाम यात्रा में संक्रमण प्रभावित राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से संक्रमण का प्रसार बढ़ सकता है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सामान्य स्थिति है। लेकिन कई राज्यों में संक्रमित मामले बढ़ने से सभी सीएमओ को निगरानी व सैंपल जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। चारधाम यात्रा के दौरान संक्रमण की क्या स्थिति रहती है। उसे देखते हुए रोकथाम व बचाव के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।