यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 जुलाई से होगी काउंसलिंग

पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में वर्ष 2023-24 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. विनोद कुमार ने बताया कि स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) व एमसीए की प्रवेश प्रक्रिया 10 से 15 जुलाई तक चलेगी। बताया कि प्रवेश कमेटी की संस्तुति पर विवि के कुलपति डाॅ. मनमोहन सिंह चौहान ने काउंसिलिंग प्रक्रिया की तिथियों को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। 10 से 15 जुलाई तक स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) व एमसीए की काउंसिलिंग पूरी की जाएगी।काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 21 जुलाई को सीट आवंटित करने का कार्य किया जाएगा। वहीं स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर व एमसीए के लिए 22 से 24 जुलाई तक फीस जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही 25 से 27 जुलाई तक स्नातक (यूजी) स्तर के अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराएंगे। स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर के अभ्यर्थी 28 जुलाई को अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराएंगे। बताया कि काउंसिलिंग में सफल अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय के डाॅ. बीबी सिंह ऑडिटोरियम में कराएंगे।