श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति की ओर से 9वां गणेश उत्सव का शुम्भारंभ

Dehradun: श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति की और से राधा अष्टमी के शुभ दिन पर 9 वा गणेश उत्सव के अवसर पर बड़े धूम धाम ढोल वा आतिशबाजी के साथ गणपति महाराज जी की मूर्ति की स्थापना की गई ,
समिति अध्यक्ष अतुल कुमार ( मोनू) जी ने बताया कि पंडित व्यास आचार्य अजय नोटियाल द्वारा विधि विधान से गणेश जी पूजा की और शुभ मुहूर्त पर गणेश जी मूर्ति की पुजा की वा उनके मुख सब को दिखाया और उसके बाद पंडाल में सभी भक्त जनों को प्रसाद दिया गया!
इस अवसर पर अमित विरमानी, रवि गुप्ता, बकसिंदर, मीत विजन , दीपक शर्मा, रविंदर डोरा, मीत, हन्नी ,रोहित, विनायक, राकेश, गौरव, रवि, गगन , शिवांश,करन आदि समिति के सदस्य मौजूद थे