Fri. Jul 4th, 2025

मेरी मां ही मेरे पिता..मेरे दोस्त…मेरा बॉयफ्रेंड…मंच पर अभिनेत्री की बातें जीत गई सबका दिल

मेरी मां ही मेरे लिए मेरे पिता है…मेरे दोस्त है और मेरा बॉयफ्रेंड हैं…मेरी सबकुछ है। अपने हर किरदार के जरिए लोगों का दिल छू लेने वाली नेहा इस बार अपने इन शब्दों से पूरी महफिल का दिल जीत गई। साउथ इंडस्ट्री में अपनी धाक रखने वाली देहरादून की नेहा सक्सेना अपनी सफलता की सारा श्रेय अपनी मां को देती हैं, जो इस पूरे सफर में उनकी ढाल बनीं।

दून फिल्म फेस्टिवल में पहुंची साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री और उत्तराखंड की बेटी नेहा सक्सेना ने संघर्ष में तपकर निकलने के बाद अपनी पहचान बनाई है। फिल्म फेस्टिवल के मंच पर बेटी ने अपना सम्मान मां को समर्पित किया। इस दौरान नेहा ने बताया कि उनकी मां ने कितनी मुश्किलें उनकी परवरिश की।

एक सड़क हादसे में नेहा ने अपने पिता को खो दिया। तब नेहा की मां सात महीने की गर्भवती थी। अपनी मां को संघर्ष करता देख नेहा ने बचपन से ही कुछ बनने की ठानी थी। इस दौरान नेहा के शब्दों ने जहां मां की आंखों को भी नम किया, वहीं बेटी को सम्मान पाता देख चेहरे पर खुशी की चमक भी दिखी। साउथ इंडस्ट्री में अपने 12 साल पूरे कर चुकी नेहा को यहां ‘ साउथ अडॉप्टेड डॉटर’ का टाइटल मिला है।

South famous actress Neha Saxena said- My mother is my father my friends and my boyfriend

देहरादून नेहा सक्सेना की कहानी हर उस लड़की  के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों से निकलकर अभिनय कि दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं। नेहा आज दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े-बड़े अभिनेताओं और निर्देशकों के साथ काम कर रही हैं। बकौल नेहा, आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि स्कूल फीस तक देना मुश्किल था। पर मैं पढ़ाई में अच्छी थी, इसलिए स्कूल ने मेरी फीस माफ कर दी थी।
बहुत कम उम्र से पढ़ाई के साथ कमाना शुरू किया।  पीसीओ बूथ से लेकर ज्वेलरी शॉप तक में मैंने काम किया। नेहा ने बताया कि अपनी जिम्मेदारी और सपने में सामंजस्य बनाते हुए मैंने सबसे पहले मां को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाया। सारे लोन चुकाए।

इसके बाद ही अपने सपने को साकार करने के लिए साउथ इंडस्ट्री का रुख किया। यहीं से मेरा एक और संघर्ष शुरू हुआ। उत्तर की लड़की के लिए दक्षिण में जगह बना पाना मुश्किल था। वहां की भाषा मुझे नहीं आती थी, इसलिए ऑडिशन में कई बार बाहर हो गई। नेहा बताती हैं कि एक फैशन शो के दौरान निर्देशक को मेरे बाल पसंद आए और यहीं से मुझे अपनी 2013 में अपनी पहली तुलु फिल्म मिली। और इस फिल्म के बाद प्रोजेक्ट की बारिश होने लगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *