मेरी मां ही मेरे पिता..मेरे दोस्त…मेरा बॉयफ्रेंड…मंच पर अभिनेत्री की बातें जीत गई सबका दिल

दून फिल्म फेस्टिवल में पहुंची साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री और उत्तराखंड की बेटी नेहा सक्सेना ने संघर्ष में तपकर निकलने के बाद अपनी पहचान बनाई है। फिल्म फेस्टिवल के मंच पर बेटी ने अपना सम्मान मां को समर्पित किया। इस दौरान नेहा ने बताया कि उनकी मां ने कितनी मुश्किलें उनकी परवरिश की।
एक सड़क हादसे में नेहा ने अपने पिता को खो दिया। तब नेहा की मां सात महीने की गर्भवती थी। अपनी मां को संघर्ष करता देख नेहा ने बचपन से ही कुछ बनने की ठानी थी। इस दौरान नेहा के शब्दों ने जहां मां की आंखों को भी नम किया, वहीं बेटी को सम्मान पाता देख चेहरे पर खुशी की चमक भी दिखी। साउथ इंडस्ट्री में अपने 12 साल पूरे कर चुकी नेहा को यहां ‘ साउथ अडॉप्टेड डॉटर’ का टाइटल मिला है।

इसके बाद ही अपने सपने को साकार करने के लिए साउथ इंडस्ट्री का रुख किया। यहीं से मेरा एक और संघर्ष शुरू हुआ। उत्तर की लड़की के लिए दक्षिण में जगह बना पाना मुश्किल था। वहां की भाषा मुझे नहीं आती थी, इसलिए ऑडिशन में कई बार बाहर हो गई। नेहा बताती हैं कि एक फैशन शो के दौरान निर्देशक को मेरे बाल पसंद आए और यहीं से मुझे अपनी 2013 में अपनी पहली तुलु फिल्म मिली। और इस फिल्म के बाद प्रोजेक्ट की बारिश होने लगी।