गोविंद वन्यजीव एवं राष्ट्रीय पार्क पुरोला के तहत घेरबाड़ निर्माण घोटाले
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में स्थित गोविंद वन्य जीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क पुरोला की सुपिन रेंज में मानव- वन्यजीव संघर्ष रोकथाम योजना के तहत घेरबाड़ निर्माण घोटाले में दोषी पाए गए ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। जबकि इस मामले में आरोपी पाए गए तत्कालीन उप निदेशक, रेंज अधिकारी, अनुभाग अधिकारी और वन दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।
वर्ष 2021 में पुरोला की सुपिन रेंज नैटवाड़ के तहत मनोरा कक्ष संख्या-2 में जंगली जानवरों से मानव एवं फसल सुरक्षा के लिहाज से तारबाड़ एवं सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 9.98 लाख रुपये मंजूर किए गए थे। लेकिन वन अधिकारियों ने बिना काम के ही ठेकेदार को लाखों रुपये भुगतान कर दिया। शिकायत के बाद इस मामले में जिलाधिकारी उत्तरकाशी के स्तर से जांच कराई गई थी।