प्रदेश का अगले डीजीपी चुनने के लिए प्रक्रिया शुरू

Dehradun: प्रदेश का अगले डीजीपी चुनने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय ने तीन वरिष्ठतम अधिकारियों के नाम शासन को भेज दिए हैं। इनमें एडीजी दीपम सेठ, एडीजी पीवीके प्रसाद और एडीजी अभिनव कुमार का नाम शामिल हैं। अब इस पैनल को शासन से यूपीएससी भेजा जाएगा। नवंबर में यूपीएससी चेयरमैन की अध्यक्षता होने वाली बैठक में प्रदेश के 12वें डीजीपी का नाम चुना जाएगा।
वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार आगामी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डीजीपी बनने के लिए वह अधिकारी पात्र होते थे जो 30 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों। लेकिन, इस शर्त को कोई भी आईपीएस अधिकारी पूरा नहीं कर रहा था। ऐसी स्थिति देश के कई राज्यों में भी बनी हुई थी। ऐसे में पिछले दिनों यूपीएससी ने इन नियमों में बदलाव करते हुए इस अर्हता को 25 साल किया था। ऐसे अधिकारी जो 25 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों और एडीजी की रैंक पर हों का नाम भी पैनल में भेजा जा सकता है।
ऐसे प्रदेश में सात एडीजी हैं। इनमें सबसे वरिष्ठ एडीजी दीपक सेठ 1995 बैच के आईपीएस हैं। दूसरे नंबर पर 1995 के ही एडीजी पीवीके प्रसाद और तीसरे पर 1996 बैच के अभिनव कुमार हैं। इनके बाद एडीजी संजय गुंज्याल, अमित सिन्हा, वी मुरुगेशन और एपी अंशुमान भी एडीजी हैं और 25 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं। इनमें से तीन वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार का नाम शासन को भेज दिया गया है।