संयुक्त राष्ट्र की प्रतिनिधि डॉ. ज्यूलियट बाओ व अन्य प्रतिनिधि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान देहरादून स्थित को-आपरेटिव रेशम फेडरेशन के सिल्क पार्क भवन में पहुंचे।

Dehradun: संयुक्त राष्ट्र की प्रतिनिधि डॉ. ज्यूलियट बाओ व अन्य प्रतिनिधि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान देहरादून स्थित को-आपरेटिव रेशम फेडरेशन के सिल्क पार्क भवन में पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से फेडरेशन के विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली। डॉ. बाओ ने जनजाति एवं अन्य दुर्बल वर्ग के लोगों के लिए संचालित योजनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने सिल्क पार्क में बुनाई कार्यशाला में तैयार किए जा रहे उत्पादों का निरीक्षण किया। ज्यूलियट बाओ के पास औद्यानिकी, कृषि एवं वन के क्षेत्र का बड़ा अनुभव है। वह 32 से अधिक वर्षों तक अफ्रिका, लैटिन अमेरिका आदि मेें पर्यावरण, लैगिंक समानता के क्षेत्र में कार्य कर चुकी हैं। उन्हें पश्चिम अफ्रीका में पहली महिला वनपाल होने का गौरव भी प्राप्त है। उन्होंने दून सिल्क के रिटेल स्टोर से देहरादून में निर्मित रेशम के वस्त्रों को खरीदा। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल, प्रदीप कुमार, मातबर कंडारी, अंकित खाती उपस्थित थे।