छात्र शिवांकुर को रामलीला मंचन की उत्सुकता और अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता उसे 500 किलोमीटर दूर ले गई

Dehradun: बाल कलाकार शिवांकुर की अभिनय कला की गूंज दूरस्थ पहाड़ी जिलों तक है। वह रामलीला मंचन में लक्ष्मण का किरदार भी निभाते हैं। इस बार पिथौरागढ़ की श्री रामलीला समिति बुंगाछीना ने उन्हें रामलीला में लक्ष्मण का रोल अदा करने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन शिक्षण सत्र जारी होने के कारण स्कूल की लक्ष्मण रेखा आड़े आ गई। उन्हें रामलीला में मंचन के लिए छुट्टी नहीं मिली, तब रामलीला समिति ने स्कूल प्रबंधन को पत्र भेजकर अनुरोध किया। छात्र को स्कूल से 15 दिन की छुट्टी दे दी गई है।
दरअसल, पिथौरागढ़ में रामलीला दशहरे के बाद होती है। इसका मंचन इस साल 29 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। छात्र शिवांकुर वैसे तो पिथौरागढ़ का रहने वाला है। अब वह अपने परिवार के साथ देहरादून में ही रहता है। शिवांकुर देहरादून के श्री गुरु राम राय स्कूल नेहरुग्राम में कक्षा सात का छात्र है।
शिवांकुर में अपनी संस्कृति के प्रति बेहद लगाव
रामलीला समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट बताते है कि, शिवांकुर ने पिछले साल भी रामलीला मंचन में लक्ष्मण का किरदार निभाया था। इस बार वह देहरादून रहने लगा तो उसके मंचन में बाधा आ गई। समिति की पहल से छात्र को विद्यालय से अवकाश दे दिया गया है। शिवांकुर के पिता जगदीप सिंह बताते है कि, शिवांकुर को रामलीला में अभिनय करना काफी पसंद है। उसमें अपनी संस्कृति के प्रति बेहद लगाव है।