हरभजन सिंह वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार पर बात करने से बचे।
देहरादून। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार पर बात करने से बचे। उन्होंने कहा, इस पर नो कमेंट। दरअसल बृहस्पतिवार को हरभजन घंटाघर स्थित एक गेम जोन का उद्घाटन करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
इस दौरान उनसे मीडिया ने भारत की हार सवाल पूछा, उन्होंने बस इतना कहा, विश्वकप की बात पुरानी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला, इसलिए वो जीते। आगे नो कमेंट। उन्होंने कहा, वह दूसरी बार उत्तराखंड आए हैं। उत्तराखंड के पहाड़ और यहां का जनजीवन उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है।
वहीं इस दौरान भज्जी के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा। ढोल-नगाड़ों की धुन पर भज्जी का दून में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं गेम जोन के कंसल्टिंग सीएमओ अवनीश अग्रवाल ने कहा, इस गेम जोन में आम लोगों को सस्ती दरों पर मनोरंजन के लिए अवसर दिए गए हैं। इसमें वर्चुअल रियलिटी गेम्स का एक रोमांचक संग्रह है, जो खिलाड़ियों को काल्पनिक क्षेत्रों में ले जाता है। इसमें हर उम्र के लोगों के लिए व्यवस्था की गई है।