उत्तराखंड के इत्र से महकेगा फ्रांस
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली वनस्पति टिमरू से तैयार इत्र व परफ्यूम के लिए फ्रांस की कंपनियों से टाइअप करने की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री की ओर से निजी सचिव ने उनका यह सुझाव उत्तराखंड शासन को भेजा है।
उद्यान विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार के उपक्रम सगंध पौधा केंद्र, सेलाकुई (देहरादून) की अत्याधुनिक प्रयोगशाला में लगभग तीन माह के शोध के बाद टिमरू के बीज से इत्र व परफ्यूम तैयार किया गया। शुक्रवार को वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को इस इत्र के अलावा टिमरू के बीज भी भेंट किए थे।
देहरादून के निवेशक सम्मेलन में देवभूमि के उत्पादों को करीब से देखने के साथ ही इनके कारोबार से जुड़े अपने परिवारजनों से संवाद का अवसर मिला। मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड में बनी वस्तुएं दुनियाभर में अपनी विशेष पहचान बनाएंगी।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी मुख्यमंत्री धामी ने समौंण (यादगार) के तौर पर टिमरू के बीजों से तैयार इत्र व परफ्यूम भेंट किया। इसके अलावा उन्हें हाउस आफ हिमालयाज के तहत राज्य के विभिन्न उत्पाद और रेशम फेडरेशन द्वारा तैयार सिल्क का शाल व पहाड़ी टोपी भी भेंट की।