Tue. Aug 26th, 2025

देहरादून के डोईवाला में नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के एक मामले में कुसुम कंडवाल ने एसओ डोईवाला से फोन पर वार्ता

Doiwala: उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने किशोरियों के साथ हुई घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस से वार्ता की। यह मामले डोईवाला और पिथौरागढ़ के धारचूला में हुए हैं। आयोग ने महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता के आदेश दिए हैं। इसके अलावा अध्यक्ष ने हल्द्वानी में चलती कार में युवती से छेड़छाड़ की घटना पर भी संज्ञान लिया है।

देहरादून के डोईवाला में नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के एक मामले में कुसुम कंडवाल ने एसओ डोईवाला से फोन पर वार्ता करते हुए मामले में जानकारी ली। एसओ ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी पीड़िता को इंस्टाग्राम पर बातचीत कर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पिथौरागढ़ के धारचूला निवासी दो बहनों के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो जाने के मामले में एसपी पिथौरागढ़ से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली।

इसमें सामने आया कि उक्त घटना में आरोपी वहीं नाई का काम करता था, जो गायब किशोरियों को बहला फुसला कर बरेली ले गया था। उसे बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया व किशोरियों बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

कार्रवाई के निर्देश
कुसुम कंडवाल ने दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने नजदीकी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इन मामलों के संबंध में जागरूक करें। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व पॉक्सो अधिनियम से भी अवगत कराएं।

चलती कार में युवती से छेड़छाड़ की घटना पर भी लिया संज्ञान
हल्द्वानी में चलती कार में 22 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में भी अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। इसमें नोडल अधिकारी एसपी देहात ने बताया कि उक्त मामले में किशोरी आरोपियों के साथ स्वयं उनकी कार की अग्रिम सीट पर बैठी थी। युवती की गैंगरेप की शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर मेडिकल कराया गया है, इसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं पाई गई है। उक्त मामले में पीड़िता के बयानों के आधार पर 354 में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुसुम कंडवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों इसके लिए पुलिस को रात के समय वाहनों की चेकिंग बढ़ानी चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *