देहरादून में 44 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता को चिट्ठी लिखकर उन्हें 19 अप्रैल को मतदान करने का संकल्प दिलाया

Dehradun: खुड़बुड़ा के राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा छह की छात्रा वंशिका बेशक उम्र में छोटी है, लेकिन वोट का महत्व बखूबी समझती है। उसे पता है कि हर एक वोट कीमती है, इसलिए वह अपनी मां अंजली और पिता महेश को चिट्ठी लिखकर उन्हें लोकतंत्र में हर वोट की कीमत समझाती है।
सरकारी मशीनरी के साथ ही हर उम्र-वर्ग के लोग भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं। लोकतंत्र के इस हवन में दून के राजकीय विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भी अपनी आहुतियां दी हैं। 44 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता को चिट्ठी लिखकर उन्हें 19 अप्रैल को मतदान करने का संकल्प दिलाया है।
नोडल अधिकारी स्वीप झरना कामठान बताती हैं कि माता-पिता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों से चिट्ठी लिखवाने का अभिनव प्रयोग किया गया है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। अभिभावकों ने बच्चों को संकल्प देकर भरोसा दिलाया कि इस बार मतदान में अवश्य शामिल होंगे।