Fri. Oct 24th, 2025

रुद्रपुर में पुलिस ने घर के बाहर कच्ची शराब बेच रही महिला को गिरफ्तार किया

रुद्रपुर: रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने घर के बाहर कच्ची शराब बेच रही महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।

एसआई गोल्डी घुघत्याल टीम के साथ गश्त कर रही थी। इसी बीच मछली मार्केट से गली नंबर 16 की तरफ टीम मुड़ी तो एक मकान के बाहर बैठी महिला के पास खड़े लोग भाग गए। महिला के पास एक गेलन में कच्ची शराब रखी थी।

महिला ने अपना नाम नीलिमा सरकार निवासी गली नंबर 16 गोविंदनगर थाना ट्रांजिट कैंप बताया। बताया कि जब ग्राहक आते हैं तो वह गेलन से शराब थैली में भरकर बेचती है। उसका पति बीमार होने की वजह से काम नहीं करता है। इस वजह से वह घर का खर्च चलाने को शराब बेच रही है। पुलिस ने गेलन में रखी 20 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *